महाविद्यालय मे प्रवेश अभ्यर्थी योग्यता एवं उत्तर प्रदेश शासन तथा विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित नियमो के अनुरूप दिया जाएगा तथा प्रवेश समिति का निर्णय अंतिम रूप से मान्य होगा
फॉर्म भरने मे पासपोर्ट साइज़ फोटो एवं सिग्नेचर का फोटो , हाईस्कूल , इंटर की मार्कशीट एवं सर्टिफिकेट , जाति प्रमाण पत्र, टी. सी., सी.सी. प्रमाण पत्र, ईमेल आईडी, वैध - मोबाइल नंबर,अंडरग्रेजुएट की मार्कशीट एवं सर्टिफिकेट और पोस्ट ग्रेजुएट मे रजिस्ट्रेशन करने के लिए अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट की मार्कशीट एवं सर्टिफिकेट की जरूरत होगी|
रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के उपरांत फॉर्म मे कोई भी संशोधन संभव नहीं होगा एवं कॉलेज की कोई ज़िम्मेदारी नहीं होगी
|
अपना ईमेल , मोबाइल नंबर , पिन कोड सही-सही भरें अन्यथा आपको कॉलेज की पेमेंट की रसीद एवं जरूरी सूचनाए नहीं प्राप्त होंगी। जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर सम्पूर्ण संलग्नको (आधारकार्ड,पासपोर्ट साइज़ फोटो, हाईस्कूल , इंटर की मार्कशीट एवं सर्टिफिकेट , (टी. सी.,चरित्र प्रमाण पत्र केवल प्रथम वर्ष के छात्रो के लिए), यूजी फ़र्स्ट ईयर और सेकंड ईयर एवं पीजी फ़र्स्ट ईयर अंकपत्र(जो लागू हो) के साथ हार्डकापी कॉलेज मे सात दिनों के अंदर अवश्य जमा कर दें अन्यथा आपका रजिस्ट्रेशन स्वतः निरस्त हो जाएगा किसी भी असुविधा के लिए कॉलेज की कोई ज़िम्मेदारी नहीं होगी|
ऑनलाइन पेमेंट सम्बन्धी किसी समस्या के लिए पर http://care.onlineggi.com/ टिकिट क्रिएट करें !
कॉलेज की फीस ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के माध्यम से जमा होगी पेमेंट सम्बन्धी किसी भी समस्या के लिए वेबसाइट www.payumoney.com पर जा सकते है
किसी भी कोर्स मे एड्मिशन लेने के उपरांत दूसरे कोर्स मे ट्रान्सफर संभव नहीं होगा और ना ही सम्पूर्ण शुल्क वापस होगा इसलिए सलाह दी जाती है की आप फॉर्म को सावधानी पूर्वक भरें |
महाविद्यालय मे प्रवेश अभ्यर्थी योग्यता एवं उत्तर प्रदेश शासन तथा विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित नियमो के अनुरूप दिया जाएगा तथा प्रवेश समिति का निर्णय अंतिम रूप से मान्य होगा
कॉलेज की फीस ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के माध्यम से जमा होगी पेमेंट सम्बन्धी किसी भी समस्या के लिए वेबसाइट www.payumoney.com पर जा सकते है
© Copyrights 2021